देखे लोग डॉन के चलते जवाहर नगर में क्या किया समाजसेवियों ने एक खास खबर
पूर्वी  दिल्ली यूपी बॉर्डर  देश में फैली कोरोनावायरस  महामारी को लेकर इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने के लिए देश के अंदर संपूर्ण भारत में लोगडाउन लगाया हुआ है

 वहीं जहां 20 तारीख को सरकार ने लोग डाउन खुलने के आदेश  दिए थे लेकिन भारत मे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ते नजर देखते हुए सभी जिलों के अंदर  जहां सबसे ज्यादा मरीज पाए गए उन इलाकों को हॉटस्पॉट कर दिया गया और और इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने के लिए वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकडॉन 3 मई तक के लिए फिर से  संपूर्ण भारत में लोकडॉन बड़ा दिया एक तरफ जहां दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही थी एक तरफ इन दिहाड़ी मजदूरों का  रोजगार खत्म हो गया वही  लोकडॉन में कुछ लोग इन  दिहाड़ी मजदूरों के लिए आगे आए   समाजसेवी

 

ने जवाहर  नगर एच ब्लॉक में आपसी सहयोग से एक गरीब रसोई नाम से पिछली 10 तारीख से जरूरतमंद लोगों के लिए एक रसोई  खोली   जिसमें प्रतिदिन अलग अलग तरह का भोजन पैकिंग करके 300 जरूरतमंद लोगों को उनके घर-घर पहुंचाने का काम निरंतर कर रहे  है   किसी को भी भूखा नही रहने देने की बात कही इन 

समाज सेवीयो ने  

अक्षय मलिक, डॉक्टर संजय दीपक चौहान, बुध प्रकाश जी, अंकुर पांचाल, मदन ठेकेदार, अजय, चीनू, नरेश आर्य, हर्ष तोमर, विजेंद्र फौजी, प्रमोद कुमार, सतीश और कुछ ओर भी इनके सहयोगी जो इस रसोई को चलाने में  सहयोग कर रहे हैं ।  ओर बताया इन 

लोगो ने आने वाली 3 तारीख तक ऐसे ही सब भाइयों के सहयोग से इस  रसोई का चलाने का प्रयास  करेंगे