किस ने खिलाया बेजुबान ओं को खाना देखिए खास रिपोर्ट

साहिबाबाद जहाँ एक ओर पुरा भारत करोना वाइरस के चलते लॉकडाउन हो गया है वही पर साहिबाबाद के वर्ड नम्बर  60 के निगम पार्षद सचिन डगर जी के द्वारा जनवरो की भूँक मिटाने का प्रयास किया जा रहा है गाय नंदी को खिलाने  के लिया हरा चारा ओर कुत्तों के लिया बिस्कुट का प्रबन्ध किया साथ ही उनके सहयोगी ने भी इसमें बड़छाड़कर सहियोग किया 
यह जानवर अपना पेट भरने में असमर्थ है रमेश विश्वकर्मा समाजसेवी सदस्य भाजपा रामप्रवेश गुप्ता अध्यक्ष आर डब्लू ए शहीद प्यारेलाल शर्मा कॉलोनी गली नंबर 2 बिरजू प्रधान, अर्जुन वर्मा प्रधान बाबू जगजीवन राम कॉलोनी, दीपक सिंह कार्यकर्ता सूचना अधिकार ,कृष्णा सिंह ,राम रैकवार ,चंदन कुमार, पप्पू सिंह ,पप्पू झा ,राहुल कपाड़िया, सूरज कपाड़िया, गोविंदा कपाड़िया, राजेश कपाड़िया अपने आसपास के क्षेत्र में सभी जानवरों एवं कुत्तों को  ढूंढ ढूंढ कर भोजन एवं पानी की व्यवस्था  किया