निर्मला कुंज में जरूरतमंद लोगों को मास्क देने का कार्य किया गया

*निर्मला कुंज वासियो ने कोरोना कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान कर अभिभूत किया* *विजेन्द्र त्यागी*                  आज लोनी विधानसभा क्षेत्र के  निर्मला कुंज में जरूरतमंद लोगो को आर्सेनिक अल्बम 30 दवाई और मास्क का वितरण कर कोरोना को लेकर लोगो को जागरूक किया इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने सभी से आह्वान किया  कि बिना वजह घर से बाहर न निकले और जब भी किसी जरुरी काम से बाहर निकले तो मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे और लोकडॉवन का पालन करके इस महामारी को फैलने से बचाये  निर्मला कुंज वासियो ने महामारी के समय में  राशन कार्ड बनवाने और दवा ,मास्क आदि  के लिये *क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय राज्य मंन्त्री वी के सिंह जी*  का धन्यवाद ओर कोरोना योद्धा के रूप में  *विजेन्द्र त्यागी , अशवनी चौधरी उर्फ़ काले प्रधान* का  धन्यवाद किया इस अवसर पर  महेश कुमार , रंजीत पांडे ,     तेजपाल सिंह,रामप्रकाश ,रेनू बबलू ,पन्नालाल,कमल किशोर ,जनेश्वर प्रसाद ,सोनू यादव, भूपराम ,राधाकृष्ण समेत अनेको सम्मानित कालोनीवासी उपस्थित रहे