रवि चौहान
जिला ग़ाज़ियाबाद लोनी ब्लॉक के अंदर आज गरीब लोगो को राशन कार्ड बनवा कर राशन कार्ड देने का कार्य किया गया
कोरोना वायरस काल के अंदर गरीब दिहाड़ी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए अखिल भारतीय दलित मुस्लिम अधिकार मंच के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पहिवाल ने आज लोनी के अंदर गरीब दिहाड़ी मजदूरो के राशन कार्ड बनाने का जिम्मा लिया था वही आज राजीव पहिवाल ने गरीब दिहाड़ी मजदूरो से कुछ दिनों की महलोत मागी थी उनके राशन कार्ड
बनवाने के लिए
आपको बता दे कि राजीव पहिवाल पहले भी कोरोना योद्धा का समान ओर गरीब जनता को घर घर जा कर राशन की किट की सामग्री देने का कार्य करते आए है वही आज राजीव पहिवाल ने आज उन सभी ग़रीब लोगो का राशन कार्ड बनवा कर उन्हें उनके राशन कार्ड दिए और कहा इसके बाद वो जल्द ही उनके पके कार्ड का भी कार्य करेगे
लोनी ब्लॉक के अंदर आज तमाम महिला मोजुद रही जिसमे सबसे ज्यादा सोशल डिस्टनसिंग ओर मास्क ओर सैनिटाइजर से लोगों के हाथ धुलवा कर उन्हें उनके राशन कार्ड दिए गए
जीन लोगो के पीछले 3 सालो से राशन कार्ड नही बन पा रहे थे आज उनके राशन कार्ड भी राजीव पहिवाल ने बनाने का कार्य किया जिसमें लोगो ने उनका बोहत आभार व्यक्त किया
राजीव पहिवाल ने लोनी में किया चोकाने वाला काम